सोनारी: दो युवक को उस्तरा मारा, टीएमएच में भर्ती
सोनारी: दो युवक को उस्तरा मारा, टीएमएच में भर्तीजमशेदपुर. सोनारी भागवत मोहल्ला निवासी युवराज और चुन्नूलाल को जीतू, विजय और विकास ने उस्तरा मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. युवराज की मां अमरोतीन बाई ने सोनारी थाना में मारपीट और उस्तरा से हमला […]
सोनारी: दो युवक को उस्तरा मारा, टीएमएच में भर्तीजमशेदपुर. सोनारी भागवत मोहल्ला निवासी युवराज और चुन्नूलाल को जीतू, विजय और विकास ने उस्तरा मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. युवराज की मां अमरोतीन बाई ने सोनारी थाना में मारपीट और उस्तरा से हमला करने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि युवराज और चुन्नूलाल शनिवार की रात को अपने घर के पास खड़े थे. उसी दौरान जीतू, विजय और विकास आये और युवराज व चुन्नूलाल के साथ मारपीट करने लगे. इसी क्रम में उन लोगों ने उस्तरा मारकर दोनों जख्मी कर दिया. दोनों के पेट में गंभीर घाव हो गया है. मारपीट के दौरान बस्ती के लोगों ने दौड़ा कर तीनों युवकों को पकड़ लिया और सोनारी पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मारपीट के कारण की छानबीन कर रही है.