चार दिनों के बाद टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस हुई रवाना (संपादित)
चार दिनों के बाद टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस हुई रवाना (संपादित)- सीट के लिए परेशानी हुए सैकड़ों यात्रीजमशेदपुर. चेन्नई में बाढ़ अौर मौसम में सुधार होने से सोमवार काे टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस चार दिनों बाद रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन में सीट न मिलने से सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग टीटीई से बार-बार मिलते रहे. […]
चार दिनों के बाद टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस हुई रवाना (संपादित)- सीट के लिए परेशानी हुए सैकड़ों यात्रीजमशेदपुर. चेन्नई में बाढ़ अौर मौसम में सुधार होने से सोमवार काे टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस चार दिनों बाद रवाना हुई. इस दौरान ट्रेन में सीट न मिलने से सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. लोग टीटीई से बार-बार मिलते रहे. ट्रेन के खुलने के समय प्लेटफॉर्म पर उमड़ी भीड़ के चलते कई लोगों को ट्रेन पर चढ़ने और दूसरे में काफी परेशानी हुई. विदित हो कि चेन्नई में भारी वर्षा और बिगड़े हुए मौसम के चलते टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस का आवागमन पूरी तरह से बंद था. जिससे चेन्नई जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या हो रही है. ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली.