टाटा मोटर्स : 9 से 13 तक हो सकता है क्लोजर
टाटा मोटर्स : 9 से 13 तक हो सकता है क्लोजरजमशेदपुर. टाटा मोटर्स में 9 से 13 दिसंबर के बीच क्लोजर हो सकता है. कंपनी की ओर से इसको लेकर तैयारी की गयी है. हालांकि अब इस पर फैसला नहीं हुआ है और मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन चेन्नई […]
टाटा मोटर्स : 9 से 13 तक हो सकता है क्लोजरजमशेदपुर. टाटा मोटर्स में 9 से 13 दिसंबर के बीच क्लोजर हो सकता है. कंपनी की ओर से इसको लेकर तैयारी की गयी है. हालांकि अब इस पर फैसला नहीं हुआ है और मैनेजमेंट की ओर से पुष्टि नहीं की जा रही है, लेकिन चेन्नई में आयी बाढ़ के बाद पूरे दक्षिणी क्षेत्र में गाड़ियों की मांग घट गयी है. वहीं आने जाने का रास्ता भी बंद है. ऐसे में गाड़ियों की डिमांड में भी कमी आयी है. टाटा मोटर्स प्रबंधन यह कोशिश कर रहा है कि किसी तरह कम से कम खर्च पर कंपनी को संचालित किया जाये और जो डिमांड है, उसको भी पूरा किया जाये. इसके लिए ही क्लोजर लिया जा रहा है. इससे पहले भी गाड़ियों के घटते डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स क्लोजर लेता रहा है.