न्यूज डायरी : कुमार आनंद
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. बेव इंटरनेशनल होटल को अतिक्रमण हटाने का नोटिस, सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना लघु वितरण प्रमंडल 3 के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने उठाया यह कदम, 10 दिनों में अपने से स्टैक्चर हटाने की दी मोहल्लत2. उपभोक्ता का नयी सुविधा: डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र से बिजली बिल जमा शुरू, बिजली जीएम ने बैठक […]
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. बेव इंटरनेशनल होटल को अतिक्रमण हटाने का नोटिस, सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना लघु वितरण प्रमंडल 3 के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने उठाया यह कदम, 10 दिनों में अपने से स्टैक्चर हटाने की दी मोहल्लत2. उपभोक्ता का नयी सुविधा: डाकघर अौर प्रज्ञा केंद्र से बिजली बिल जमा शुरू, बिजली जीएम ने बैठक कर समय पर बिजली बिल जमा लेने का आदेश दिया.3.गोरगोड़ा के पास अनियंत्रित हाइवा बिजली पोल से टक्कर, चार पोल, तार टूटा, हाइवा जब्त, एनएच 33 से सटे नौ गांवों में दोपहर ढ़ाई बजे से बिजली गुल,एक दिन बाद आयेगी बिजली.4. मानगो में पाइप बिछाने में अभी दस दिनों का अौर होगी देरी, एजेंसी ने दस दिनों का मांगा समय.5. दपू रेलवे : सभी मानवरहित फाटक जल्द बंद होंगे.6. आगामी 13 दिसंबरको मेगा ब्लॉक, चार ट्रेन रद्द, राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदलेगा.7. चेन्नई बाढ़ के कारण रैक उपलब्ध नहीं होने से चार ट्रेन कैशल आज(खड़गपुर होकर चलने वाली ट्रेन).8. कदमा बाला गणपति विलास में केजे राव के स्थान पर बी बापूजीका सर्व सम्मति से मनोनयन.9. अन्य.