इस मौसम में ज्यादा होती है कोल्ड कफ की समस्या

इस मौसम में ज्यादा होती है कोल्ड कफ की समस्या फोटो डॉ प्रेमानंद तिवारी, जनरल फीजिशियन फेरिंजाइटिस को कोल्ड व कफ की बीमारी भी कहा जाता है. सर्दियों में इस बीमारी के होने की आशंका काफी बढ़ जाती है. यह बीमारी बच्चों व बुजुर्गों को ज्यादा होती है, क्योंकि इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

इस मौसम में ज्यादा होती है कोल्ड कफ की समस्या फोटो डॉ प्रेमानंद तिवारी, जनरल फीजिशियन फेरिंजाइटिस को कोल्ड व कफ की बीमारी भी कहा जाता है. सर्दियों में इस बीमारी के होने की आशंका काफी बढ़ जाती है. यह बीमारी बच्चों व बुजुर्गों को ज्यादा होती है, क्योंकि इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. वायरल व बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण यह बीमारी होती है. इसके होने से मरीज की नाक से पानी निकलता है. बदन में दर्द, बुखार, गले में खराश, गले में गर्द और खांसी आती है. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचने के लिए ठंड से बचाव करें. सुबह व शाम के दौरान घर से निकलते वक्त गर्म कपड़े पहनें. गुनगुने पानी से स्नान करें. खानपान में फ्रोजन फूड (ठंडे खाद्य पदार्थ) का सेवन न करें.बीमारी : फेरिंजाइटिस. लक्षण : नाक से पानी निकलना, बदन में दर्द, बुखार, गले में खराश, गले में गर्द, खांसी. बचाव : ठंड से बचाव करें, घर से निकलते वक्त गर्म कपड़े पहनें, ठंडी चीजें न खायें.

Next Article

Exit mobile version