एसबीआइ ने चेन्नई बाढ़ पीड़ित ग्राहकों को दी राहत (8 एसबीआइ)

एसबीआइ ने चेन्नई बाढ़ पीड़ित ग्राहकों को दी राहत (8 एसबीआइ) – घर तक पहुंच रही हैं अस्थायी एटीएम, रविवार काे भी खुल रहे हैं बैंकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ ने चेन्नई बाढ़ प्रभावित ग्राहकों को राहत देने की घोषणा की है. बैंक ने होम, कार आैर पर्सनल लोन के इएमआइ भुगतान में देरी होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

एसबीआइ ने चेन्नई बाढ़ पीड़ित ग्राहकों को दी राहत (8 एसबीआइ) – घर तक पहुंच रही हैं अस्थायी एटीएम, रविवार काे भी खुल रहे हैं बैंकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एसबीआइ ने चेन्नई बाढ़ प्रभावित ग्राहकों को राहत देने की घोषणा की है. बैंक ने होम, कार आैर पर्सनल लोन के इएमआइ भुगतान में देरी होने पर पेनाल्टी नहीं लेने का फैसला किया है. वहीं होम लोन टॉपअप, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन (सैलरी लोन), पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फीस में छूट देने, कार मरम्मत के लिए स्पेशल सॉफ्ट लोन के लिए एक्सटेंशन देने और तीन महीने की सैलरी बतौर सैलरी एडवांस लोन देने का फैसला किया है. एसबीआइ जमशेदपुर की आेर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नाव, अॉटो रिक्शा, मोबाइल वैन, मोबाइल एटीएम, पोर्टेबल डिवाइस और बिजनेस करेस्पॉडेंट्स जैसे इनोवेटिव तरीकों से कैश प्वाइंट खोलकर प्रभावित इलाकों में डोर स्टेप सर्विसेज उपलब्ध करायी जा रही है. एसबीआइ ने प्रभावित जिलों में भोजन, पानी, कंबल, दवाइयां और बर्तन वितरण कार्य की शुरुआत की है. बैंक की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा शिविर लगाये जा रहे हैं. एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस आैर जनरल इंश्योरेंस की पॉलिसी के अंतर्गत मृत्यु, दुर्घटना, संपत्ति के दावों को जल्द निबटाने के लिए शाखाओं में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है. चेन्नई के लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए कई शाखाएं रविवार को भी खोली जा रही है.