क्षेत्र के विकास लिए मांगा समर्थन
क्षेत्र के विकास लिए मांगा समर्थन -जिप प्रत्याशी सुनीता साह ने किया गोविंदपुर क्षेत्र में जनसंपर्क (फोटो अशोक 1,2,3) संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या- 5 की प्रत्याशी सुनीता साह ने मंगलवार को गोविंदपुर के महतो बस्ती, गोयलडेरा, नया बस्ती, खोचा बस्ती, वार्ड नंबर 3, 11 आदि क्षेत्रों में जन संपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. […]
क्षेत्र के विकास लिए मांगा समर्थन -जिप प्रत्याशी सुनीता साह ने किया गोविंदपुर क्षेत्र में जनसंपर्क (फोटो अशोक 1,2,3) संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या- 5 की प्रत्याशी सुनीता साह ने मंगलवार को गोविंदपुर के महतो बस्ती, गोयलडेरा, नया बस्ती, खोचा बस्ती, वार्ड नंबर 3, 11 आदि क्षेत्रों में जन संपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. जनसंपर्क में रेणु शर्मा, मीठू, प्रियंका, बसंती, मुकेश, सोमवारी, राम उदय सिंह, अजीत शाह, विनय गोप, उदय गोप, रेणु सहित कई समर्थक साथ थे. सुनीता साह ने क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए लोगों से समर्थन देने की अपील की. माला त्रिपाठी ने पदयात्रा कर संपर्क साधा ( अशोक 4, 5) जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या- 5 की प्रत्याशी माला त्रिपाठी ने मंगलवार को गोविंदपुर के कई क्षेत्रों में अपने समर्थकों के साथ पदयात्रा की. लोगों से वर्तमान चुनाव में समर्थन देने की अपील की. उन्होंने गोविंदपुर के आलोक विहार, सहारा सिटी, घोड़ाबाधा के ग्रामीण क्षेत्र, तिलका बस्ती आदि क्षेत्रों में डोर-टु- डोर संपर्क किया. उनके समर्थन में डीडी त्रिपाठी ने खोचा डुंगरी, गोयलाडेरा, गोसिया मुहल्ला, मदरसा रोड, नया बस्ती में मतदाताओं से सहयोग मांगा.