मेला लगा कर किट, साइकिल खरीदवाने का नर्दिेश (8 डीएसइ)
मेला लगा कर किट, साइकिल खरीदवाने का निर्देश (8 डीएसइ)- डीइओ, डीएसइ ने की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को संबंधित प्रखंड में मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसमें लाभुक छात्र-छात्राएं किट, साइकिल की खरीदारी कर सकें. साथ ही […]
मेला लगा कर किट, साइकिल खरीदवाने का निर्देश (8 डीएसइ)- डीइओ, डीएसइ ने की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को संबंधित प्रखंड में मेला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उसमें लाभुक छात्र-छात्राएं किट, साइकिल की खरीदारी कर सकें. साथ ही उन्हें लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ भी प्रदान किया जायेगा. मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय में सभी बीइइओ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मुकेश कुमार सिन्हा ने उक्त निर्देश दिये. साथ ही मेला के आयोजन पर चर्चा की. श्री सिन्हा व डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि विभागीय सचिव के आदेश के आलोक में यह निर्देश दिया गया है. 15 दिसंबर से पूर्व प्रत्येक प्रखंड में मेला का आयोजन खरीदारी सुनिश्चित की जानी है.