मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…(फोटो श्याम भटली परिवार के नाम से सेव है)फ्लैग:::: सोनारी संगम विहार में देर रात तक भजनों पर झूमे श्याम भक्तक्रॉसर::::श्याम भटली परिवार ट्रस्ट का 41वां श्याम महोत्सव संपन्नश्याम बाबा का हुआ शृंगार, अर्पित किया गया छप्पन भोगलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काली कमली वाला मेरा यार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:00 PM

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…(फोटो श्याम भटली परिवार के नाम से सेव है)फ्लैग:::: सोनारी संगम विहार में देर रात तक भजनों पर झूमे श्याम भक्तक्रॉसर::::श्याम भटली परिवार ट्रस्ट का 41वां श्याम महोत्सव संपन्नश्याम बाबा का हुआ शृंगार, अर्पित किया गया छप्पन भोगलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काली कमली वाला मेरा यार है…, जो है भक्तों का रखवाला, वो है खाटूवाला…, हर जन्म में सांवले का साथ चाहिए…, आओ-आओ ना बाबाजी म्हारे द्वार जी…, मोर छड़ी लहरायी रे रसिया…, मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे…, अरमान मेरे इस दिल का मेरे श्याम आप मिटा क्यों नहीं देते…., सोनारी संगम विहार का पूरा इलाका मंगलवार को श्याम बाबा के इन एवं ऐसे ही सरस भक्ति गीतों से गूंजता रहा. अवसर था- कॉलोनी में आज श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 41वां मासिक श्याम महोत्सव का. इसके तहत रात्रि 8ः00 बजे श्याम बाबा की पूजा-अर्चना हुई. स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल एवं नीरज जालान के साथ ही कानपर से आयी आमंत्रित कलाकार साक्षी द्वारा खाटू वाले श्याम के भजनों की अजस्र धार बहती रही. इसमें श्यामभक्त देर रात तक सराबोर होते रहे. कई भक्त उक्त भजनों पर नृत्य भी करते देखे गये. गणेश वंदना के साथ आरंभ भजनों का कार्यक्रम देर रात तक चला. महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, खीर-चूरमा सहित छप्पन भोग, अखंड ज्योति तथा श्याम रसोई प्रसाद रहे. आयोजन में अध्यक्ष राजेश पसारी, अनिल गोयल, गगन रुस्तमजी, अरविंद सिंह, सुधीर अग्रवाल, आषीश अग्रवाल, अमित पोदार, संजय पारिक व संजय अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version