होप हाउस ओवरअॉल चैंपियन

होप हाउस अोवरअॉल चैंपियनफ्लैग : केएसएमएस में यूथ फेस्टिवल का समापन फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल स्कूल में आयोजित यूथ फेस्टिवल का मंगलवार को फाइनल राउंड हुआ. इसमें एलकेजी से लेकर 12वीं क्लास तक के उन बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्हें क्वार्टर फाइनल अौर सेमिफाइनल राउंड में सफलता हासिल हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:17 PM

होप हाउस अोवरअॉल चैंपियनफ्लैग : केएसएमएस में यूथ फेस्टिवल का समापन फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल स्कूल में आयोजित यूथ फेस्टिवल का मंगलवार को फाइनल राउंड हुआ. इसमें एलकेजी से लेकर 12वीं क्लास तक के उन बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्हें क्वार्टर फाइनल अौर सेमिफाइनल राउंड में सफलता हासिल हुई थी. फाइनल में बच्चों को चार अलग-अलग हाउस होप, पीस, चैरिटी व ज्वॉय में बांटा गया. छात्रों ने एडमैड शो, स्किट, डांस अौर फैशन शो के जरिये अपनी कला को मंच पर प्रदर्शित किया. इसमें अंतिम रूप से होप हाउस की टीम को अोवरअॉल चैंपियन का खिताब दिया गया. चैरिटी हाउस की टीम उप विजेता रही. समारोह में मुख्य अतिथि केरला समाजम के अध्यक्ष केपीजी नायर अौर महिला विभाग की अध्यक्ष साथी नायर उपस्थित थीं. दोनों ने संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों की सराहना की अौर कहा कि यह जरूरी है कि बच्चे एकेडमिक के साथ ही को-कैरिकुलर एक्टिविटी में भी आगे रहें.

Next Article

Exit mobile version