पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगायी (मनमोहन 12)

पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगायी (मनमोहन 12)संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी जसप्रीत कौर ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगा ली. जसप्रीत की मामी गुरमित कौर ने बताया कि मंगलवार की शाम को जसप्रीत ने फोन किया. उसने बताया कि उसके ससुराल के लोग काफी कलेश कर रहे हैं. छोटी-छोटी बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:51 PM

पारिवारिक विवाद में महिला ने फांसी लगायी (मनमोहन 12)संवाददाता, जमशेदपुर गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी जसप्रीत कौर ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगा ली. जसप्रीत की मामी गुरमित कौर ने बताया कि मंगलवार की शाम को जसप्रीत ने फोन किया. उसने बताया कि उसके ससुराल के लोग काफी कलेश कर रहे हैं. छोटी-छोटी बात को लेकर काफी झगड़ा कर रहे हैं. इसके बाद मैंने कहा कि मैं तुम्हारी ससुराल आ रही हूं. जब मैं जसप्रीत के घर पहुंची, तो उसकी मौत हो गयी थी. ससुराल के लोगों ने बताया कि वह घर पर अकेली थी. बच्चा बाहर में खेल रहा था. हमलोग घर पहुंचे तो गेट बंद था. आवाज लगाने पर उसने गेट नहीं खोला. इसके बाद हमलोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर देखा कि उसके गला में दुपट्टा लगा हुआ है और बेड पर गिरी हुई है. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि डॉक्टर मौत का कारण फांसी बता रहे हैं, लेकिन कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. गोलमुरी पुलिस को सूचना दी गयी है. बुधवार को पोस्टमार्टम होगा.

Next Article

Exit mobile version