मूल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
मूल अधिकारों के प्रति किया जागरूकएग्रिको ग्राउंड : जेएचआरसी ने निकाली मानवाधिकार जागरूकता रैली जमशेदपुर. जेएचआरसी ने मंगलवार को मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाल कर लोगों उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया. रैली एग्रिको ग्राउंड से निकल कर सिदगोड़ा व आसपास एवं बस्तियों में भ्रमण करने के बाद एग्रिकों मैदान में खत्म हुआ. रैली का […]
मूल अधिकारों के प्रति किया जागरूकएग्रिको ग्राउंड : जेएचआरसी ने निकाली मानवाधिकार जागरूकता रैली जमशेदपुर. जेएचआरसी ने मंगलवार को मानवाधिकार जागरूकता रैली निकाल कर लोगों उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया. रैली एग्रिको ग्राउंड से निकल कर सिदगोड़ा व आसपास एवं बस्तियों में भ्रमण करने के बाद एग्रिकों मैदान में खत्म हुआ. रैली का नेतृत्व जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा ने किया. इस दौरान एसएन झा, बेहरा जी, श्याम लाल, बी राम, सलावत महतो, कार्तिक लकड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.