रवींद्र भवन में प्रस्तुतियां देंगे युवा कलाकार

रवींद्र भवन में प्रस्तुतियां देंगे युवा कलाकारझारखंड नवोदित फेस्टिवल शनि से सोमवार तकपूर्वी क्षेत्र के राज्यों के कलाकारों को मिलेगा मंचजमशेदपुर : नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ‘झारखंड नवोदित फेस्टिवल’ शनिवार, 12 दिसंबर से जमशेदपुुर में आयोजित होने जा रहा है. पूर्व जोन स्तरीय तीन दिवसीय यह कला उत्सव स्थानीय रवींद्र भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:07 PM

रवींद्र भवन में प्रस्तुतियां देंगे युवा कलाकारझारखंड नवोदित फेस्टिवल शनि से सोमवार तकपूर्वी क्षेत्र के राज्यों के कलाकारों को मिलेगा मंचजमशेदपुर : नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ‘झारखंड नवोदित फेस्टिवल’ शनिवार, 12 दिसंबर से जमशेदपुुर में आयोजित होने जा रहा है. पूर्व जोन स्तरीय तीन दिवसीय यह कला उत्सव स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित होगा, जिसमें पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों, झारखंड, बिहार, असम, ओड़िशा तथा प बंगाल के नवोदित कलाकार अपनी नृत्य एवं गायन कला का प्रदर्शन करेंगे. तीनों दिन संध्या 6:00 बजे से आरंभ होने वाले उक्त कला उत्सव में कुल 26 नवोदित कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इनमें प्रथम दिन झारखंड की सुनीता उरांव (कथक) के अलावा सुलग्ना राय (अोड़िशी, बंगाल),पूजा पोद्दार एवं अमृता सेनगुप्ता (दोनों भरत नाट्यम, बंगाल), मीनाक्षी कर्माकर (शास्त्रीय गायन), सुनीता रॉय (भरत नाट्यम, बंगाल), प्रदीप कुमार कवि (सरायकेला छऊ, झारखंड), अरूपा गायत्री पंडा (ओड़िशी, ओड़िशा) एवं तड़ित सरकार (कथक, झारखंड) की प्रस्तुतियां होंगी. रविवार, 13 दिसंबर को आफरीन नसरीन (ओड़िशी, बंगाल), राजीव घोष (कथक, बंगाल), धनंजय धीवर (बाउल, बंगाल), हिमांशु शेखर एवं कुंदन कुमार चौबे (दोनों भोजपुरी, बिहार), अभिनव आनंद (गजल, बंगाल), हेमंत (तबला, बंगाल), दृशाद्विति बरुआ (सत्तरिया, असम) एवं बिजन पलाई (ओड़िशी, ओड़िशा)की प्रस्तुतियां होंगी. अंतिम दिन, सोमवार, 14 दिसंबर को मीनाक्षी कर्माकर (भरत नाट्यम, बंगाल), अर्पिता रॉय (कथकली, बंगाल), मयूरी गोस्वामी (सत्तरिया, असम), पूजा पॉल (कथक, झारखंड), राजेश गोप (सरायकेला छऊ, झारखंड), मनजीता साहा (भरत नाट्यम, बंगाल) एवं अविजित कुंडु (गौड़ीय, बंगाल) की प्रस्तुतियां होंगी.

Next Article

Exit mobile version