बांदुहुडांग परियोजना प्रबंधक को उठाने की धमकी, मारपीट
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बांदुहुडांग परियोजना के प्रबंधक जितेंद्र कुमार को फोन पर उठाने की धमकी दी गयी. साथ ही कार्यालय में घुसकर उनके दो पदाधिकारियों से मारपीट की गयी. तोड़फोड़ किया गया और बैग में रखे पांच लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में जितेंद्र कुमार के बयान पर सुंदरनगर […]
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बांदुहुडांग परियोजना के प्रबंधक जितेंद्र कुमार को फोन पर उठाने की धमकी दी गयी. साथ ही कार्यालय में घुसकर उनके दो पदाधिकारियों से मारपीट की गयी. तोड़फोड़ किया गया और बैग में रखे पांच लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में जितेंद्र कुमार के बयान पर सुंदरनगर थाना में तुरामडीह माइंस के हेल्पर सुबोध पात्रो समेत अन्य 50 के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक दो दिनों में उनके मोबाइल पर 6 बार कॉल आया. फोन पर उन्हें धमकी दी गयी कि जिंदा रहना है तो माइंस बंद कर दें, अन्यथा उन्हें व उनके पदाधिकारियों को उठा लिया जायेगा. इसके बाद दिन के एक बजे के लगभग सुबोध पात्रो समेत 50 की संख्या में लोग आये और उनके पदाधिकारी राज किशोर व अनुराग को उठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट की. लगभग 50 हजार रुपये की राशि का सामान तोड़ दिया. भागने के क्रम में बैग में रखे पांच लाख रुपये भी ले गये.