कन्हैया के समर्थन में कीताडीह, बागबेड़ा में बैठक, पदयात्रा

कन्हैया के समर्थन में कीताडीह, बागबेड़ा में बैठक, पदयात्रा फोटो = अशोक 6, 7 नाम से सिटी में संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या- 8 के प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने मंगलवार को बैठक, पदयात्रा कर मतदाताओं से मिले और समर्थन मांगा. दोपहर में उन्होंने कीताडीह पंजाबी मुहल्ला में पदयात्रा की. इस दौरान बॉबी सिंह, बंटी सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:42 PM

कन्हैया के समर्थन में कीताडीह, बागबेड़ा में बैठक, पदयात्रा फोटो = अशोक 6, 7 नाम से सिटी में संवाददाता, जमशेदपुर जिला परिषद संख्या- 8 के प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने मंगलवार को बैठक, पदयात्रा कर मतदाताओं से मिले और समर्थन मांगा. दोपहर में उन्होंने कीताडीह पंजाबी मुहल्ला में पदयात्रा की. इस दौरान बॉबी सिंह, बंटी सिंह, श्याम, सिधे, सोनू, संतोष सिंह, राजेंद्र सोनकर, मानिक मल्लिक, असलम, मदन आदि उनके साथ थे. इधर मानिक मल्लिक के नेतृत्व में बागबेड़ा के गांधीनगर में कन्हैया सिंह के समर्थन में बैठक हुई. बैठक के उपरांत संदीप सिंह, रौशन, दीपू, अजय सिंह, ललित के आदि ने पदयात्रा कर मतदाताओं से सहयोग मांगा.

Next Article

Exit mobile version