बारीनगर, शिवनगर में गुड्डू हैदर ने किया जनसंपर्क (फोटो 8, 9 अशोक नाम से)

बारीनगर, शिवनगर में गुड्डू हैदर ने किया जनसंपर्क (फोटो 8, 9 अशोक नाम से) जमशेदपुर. उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सैयद अयाज हैदर उर्फ गुड्डू हैदर ने मंगलवार को टेल्को बारीनगर, शिवनगर में डोर- टु- डोर संपर्क कर सहयोग मांगा. उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:42 PM

बारीनगर, शिवनगर में गुड्डू हैदर ने किया जनसंपर्क (फोटो 8, 9 अशोक नाम से) जमशेदपुर. उत्तरी घोड़ाबांधा पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सैयद अयाज हैदर उर्फ गुड्डू हैदर ने मंगलवार को टेल्को बारीनगर, शिवनगर में डोर- टु- डोर संपर्क कर सहयोग मांगा. उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. मौके पर लमताज, मो नासीर ,मो आदिल, तनवीर आलम, मो शरीफ, मुस्ताक आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version