पंचायत चुनाव की खबरें
पंचायत चुनाव की खबरें राजकुमार सिंह ने पदयात्रा कर मांगा समर्थनफोटो- 8 राजकुमार सिंह जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 से जिप सदस्य प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने मंगलवार को सारजामदा, बारीगोड़ा एवं सोपोडेरा क्षेत्र में पदयात्रा व जनसभा की. उन्होंने पिछले पांच सालों तक क्षेत्र के लिए किये गये विकास कार्य व अपनी सेवा भावना से […]
पंचायत चुनाव की खबरें राजकुमार सिंह ने पदयात्रा कर मांगा समर्थनफोटो- 8 राजकुमार सिंह जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 से जिप सदस्य प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने मंगलवार को सारजामदा, बारीगोड़ा एवं सोपोडेरा क्षेत्र में पदयात्रा व जनसभा की. उन्होंने पिछले पांच सालों तक क्षेत्र के लिए किये गये विकास कार्य व अपनी सेवा भावना से लोगों को अवगत कराया तथा अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए पुन: क्षेत्र से जिताने की अपील की. जनसंपर्क में रवींद्र सिंह, अमित सिंह, कुमरेश, नीलू मुछुआ, विश्वजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए. राखी गुहा ने मतदाताओं से संपर्क साधा (फोटो- 8 राखी गुहा)जिला परिषद क्षेत्र सदस्य प्रत्याशी राखी गुहा ने गाड़ीवान पट्टी, कीताडीह समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा कर क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा. दौरे में नीलकंठ, मुमताज,रोशन, सिकंदर, मन्नवर हुसैन समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण शामिल हुए़