विनय पूर्ति ने चलाया जनसंपर्क अभियान ( फोटो विनय नाम से है )

विनय पूर्ति ने चलाया जनसंपर्क अभियान ( फोटो विनय नाम से है ) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र- 6 से जिप सदस्य प्रत्याशी विनय पूर्ति ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने वोटरों से समर्थन मांगा. क्षेत्र की सड़क, नाली, पेयजल समेत शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का वादा किया. उन्होंने जानेगोड़ा, गदड़ा, शंकरपुर समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:42 PM

विनय पूर्ति ने चलाया जनसंपर्क अभियान ( फोटो विनय नाम से है ) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र- 6 से जिप सदस्य प्रत्याशी विनय पूर्ति ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने वोटरों से समर्थन मांगा. क्षेत्र की सड़क, नाली, पेयजल समेत शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का वादा किया. उन्होंने जानेगोड़ा, गदड़ा, शंकरपुर समेत कई अन्य इलाकों का दौरा किया. इंजीनियर जगन्नाथ ने अपने पक्ष में मांगे वोट ( फोटो जगन्नाथ नाम से है ) जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से जिप सदस्य उम्मीदवार जगन्नाथ गोप ने मंगलवार को पिपला, बेको पंचायत, झाटी पहाड़ी, रुहीडीह, दलदली पंचायत, बेलाजुड़ी समेत कई अन्य इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिह्न व क्रमांक से अवगत कराया. पेशे से इंजीनियर जगन्नाथ ने विकास के मुद्दे पर लोगों से वोट करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version