टाटा स्टील की सुरक्षा एसआइएसएफ के हवाले (टाटा स्टील1 से 4)
टाटा स्टील की सुरक्षा एसआइएसएफ के हवाले (टाटा स्टील1 से 4)- सीआइएसएफ की तर्ज पर झारखंड के उद्योगों की सुरक्षा के लिए फोर्स का गठन – मंगलवार को वीपी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर जिम्मेवारी सौंपी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट की सुरक्षा मंगलवार से सीआइएसएफ की तर्ज पर राज्य में गठित […]
टाटा स्टील की सुरक्षा एसआइएसएफ के हवाले (टाटा स्टील1 से 4)- सीआइएसएफ की तर्ज पर झारखंड के उद्योगों की सुरक्षा के लिए फोर्स का गठन – मंगलवार को वीपी ने टीम को हरी झंडी दिखाकर जिम्मेवारी सौंपी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट की सुरक्षा मंगलवार से सीआइएसएफ की तर्ज पर राज्य में गठित एसआइएसएफ के हवाले कर दिया गया. संवर्द्धित सुरक्षा तैयारी योजना के तहत झारखंड सरकार ने झारखंड पुलिस के विशेष बल राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) की एक यूनिट को टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में तैनात किया है. इसका गठन राज्य के उद्योगों की सुरक्षा के लिए किया गया है. यह आतंकवाद व स्थानीय अपराध से निपटने के लिए प्रशिक्षित व पुलिस की शक्तियों से लैस है. एसआइएसएफ की टीम को टाटा स्टील के जमशेदपुर वर्क्स की सुरक्षा के लिए मंगलवार को हरी झंडी दिखायी गयी. मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, टाटा स्टील के सिक्यूरिटी चीफ गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे. मौके पर टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन ने कहा कि एसआइएसएफ की टीम को औपचारिक रूप से कंपनी की सेवा में शामिल किया गया. इस मौके पर एसआइएसएफ के वरीय अधिकारी व टाटा स्टील के कर्मचारी मौजूद थे. प्रशिक्षित और हथियारों से लैस एसआइएसएफ के सुरक्षाकर्मी पेट्रोलिंग व त्वरित प्रतिक्रिया के माध्यम से संयंत्र को 24 घंटे व सातों दिन सुरक्षा प्रदान करेंगे. सिक्यूरिटी चीफ गोपाल चौधरी ने कहा कि एसआइएसएफ की ओर से सिक्यूरिटी उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष सरकार से आग्रह किया था.