प्रोन्नति फाइल की कमियां दूर करने का आदेश
प्रोन्नति फाइल की कमियां दूर करने का आदेशचाईबासा. कोल्हान के विभिन्न कार्यालयों में बाल विकास परियोजना के क्लर्क व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति मामले की कोल्हान आयुक्त अरुण ने मंगलवार को समीक्षा की. प्रोन्नति के लिए आयी फाइलों में कई खामियां थी. फाइल पूरी कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया. विभाग के उप […]
प्रोन्नति फाइल की कमियां दूर करने का आदेशचाईबासा. कोल्हान के विभिन्न कार्यालयों में बाल विकास परियोजना के क्लर्क व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति मामले की कोल्हान आयुक्त अरुण ने मंगलवार को समीक्षा की. प्रोन्नति के लिए आयी फाइलों में कई खामियां थी. फाइल पूरी कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया. विभाग के उप निदेशक को इस मामले की तत्परता से देखने का आयुक्त ने निर्देश दिया. —-खनन विभाग : आधी-अधूरी रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे अफसर- कोल्हान के तीनों जिले के खनन विभाग की नहीं हो सकी समीक्षा- दो दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट के साथ आने का आदेशचाईबासा. कोल्हान आयुक्त अरुण ने मंगलवार को अपने आवास पर कोल्हान के तीनों जिले के खनन विभाग की समीक्षा बैठक बुलायी थी. बैठक में अधिकारी आधी-अधूरी रिपोर्ट लेकर पहुंचे थे. इस कारण आयुक्त ने तीनों जिले के खनन विभाग के अफसरों को फटकार लगायी. आयुक्त ने शीघ्र तमाम तथ्यों को पेश करने का आदेश दिया. आयुक्त ने कहा कि वह पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे.