पॉलिटिकल साइंस हेड ने रोकी क्लास

जमशेदपुर/चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की कक्षा संचालन के स्थल को लेकर मंगलवार को दो विभागाध्यक्ष (हेड) आमने-सामने आ गये. टाटा कॉलेज के न्यू साइंस लैब ब्लॉक में सुबह 10:00 बजे से दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ एसपी मंडल अपने विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे. तभी पॉलिटिकल साइंस की एचओडी डॉ पूर्णिमा कुमार वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:16 AM

जमशेदपुर/चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की कक्षा संचालन के स्थल को लेकर मंगलवार को दो विभागाध्यक्ष (हेड) आमने-सामने आ गये. टाटा कॉलेज के न्यू साइंस लैब ब्लॉक में सुबह 10:00 बजे से दर्शनशास्त्र विभाग के एचओडी डॉ एसपी मंडल अपने विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे.

तभी पॉलिटिकल साइंस की एचओडी डॉ पूर्णिमा कुमार वहां पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने डॉ एसपी मंडल को ब्लॉक तुरंत खाली करने को कहा. डॉ मंडल ने उनसे 10 मिनट का समय मांगा, पर डॉ कुमार ने उनकी एक न सुनी और तुरंत ब्लॉक खाली करने को कहा. इसके बाद कक्षा रोक दी गयी और ब्लॉक को खाली कर दिया गया. घटना को लेकर पीजी विद्यार्थियों में काफी असंतोष देखा गया. डॉ एसपी मंडल ने भी इसे अपमानित करने वाला कदम बताया है.

”दस मिनट का समय मांगा था, लेकिन मैडम ने समय नहीं दिया. फिर मैंने आधी क्लास लेकर ही उसे बंद कर दिया. अब से दर्शनशास्त्र विषय की कक्षाएं दर्शनशास्त्र विभाग में मेरे चैंबर में ही संचालित होंगी. डॉ एसपी मंडल, दर्शनशास्त्र पीजी हेड

Next Article

Exit mobile version