गैरेज कैंपस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे (9 जेएमएम)

गैरेज कैंपस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे (9 जेएमएम)- झारखंड गैरेज यूनियन कमेटी की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड गैरेज यूनियन कमेटी ने गैरेज प्रांगण काे व्यवस्थित करने का संकल्प लिया है. बुधवार काे बिष्टुपुर खरकई ब्रिज के पास शहीद निर्मल महताे गैरेज गांव कैंपस में अास्तिक महताे की अध्यक्षता में बैठक हुई. कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

गैरेज कैंपस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे (9 जेएमएम)- झारखंड गैरेज यूनियन कमेटी की बैठकउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड गैरेज यूनियन कमेटी ने गैरेज प्रांगण काे व्यवस्थित करने का संकल्प लिया है. बुधवार काे बिष्टुपुर खरकई ब्रिज के पास शहीद निर्मल महताे गैरेज गांव कैंपस में अास्तिक महताे की अध्यक्षता में बैठक हुई. कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार महताे काबलू ने बताया कि गैरेज यूनियन कार्यालय का कायाकल्प किया गया. इसके साथ कई सुविधाएं बढ़ायी गयी. अब गैरेज कैंपस में सड़क निर्माण, बारिश का पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था, आगे-पीछे बाउंड्री में गेट, डस्टबिन, मेडिकल कीट, बैंक एकाउंट खाेलने, पूरे गैरेज गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने की याेजना बनी है. यूनियन का निबंधन कराने, ट्रांसफॉर्मर का स्विच बदलने, नियम आैर सूचना बाेर्ड लगाये जाने पर सहमति बनी. बैठक में रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष संताेष गुप्ता, माेहम्मद जहीरउद्दीन, , प्रेम शर्मा, गुलाम जिलानी, माेहम्मद एजाज, पी तुलसी राव समेत अन्य सदस्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version