फैशन एप्स:::::फैंसी वुलेन टी शर्ट :::संपादित

फैशन एप्स:::::फैंसी वुलेन टी शर्ट :::संपादितनाम : फैंसी वुलेन टी-शर्ट कीमत : 600 रुपये से शुरू खासियत : सॉफ्ट वुलेन फैब्रिक के साथ स्टाइलिश प्रिंट काफी सॉफ्ट है वुश्न टी-शर्टफैंसी वुलेन टी-शर्ट को लड़कियां काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं. यह आउटफिट कई प्रकार के कलर कॉम्बिनेशन में मौजूद है. इसपर अलग-अलग कोट्स भी लिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

फैशन एप्स:::::फैंसी वुलेन टी शर्ट :::संपादितनाम : फैंसी वुलेन टी-शर्ट कीमत : 600 रुपये से शुरू खासियत : सॉफ्ट वुलेन फैब्रिक के साथ स्टाइलिश प्रिंट काफी सॉफ्ट है वुश्न टी-शर्टफैंसी वुलेन टी-शर्ट को लड़कियां काफी ज्यादा पसंद कर रही हैं. यह आउटफिट कई प्रकार के कलर कॉम्बिनेशन में मौजूद है. इसपर अलग-अलग कोट्स भी लिखे हैं. यह सामान्य वुलेन फैब्रिक की तुलना में काफी सॉफ्ट है. इससे इसे कैरी करना काफी आसान व आरामदायक है. अपर को जींस व फैंसी पैंट्स के साथ कैरी किया जा सकता है. इसे 15 से लेकर 25 साल तक की लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version