टॉक शो:::::::रेलवे फाटक व दुर्घटना
टॉक शो:::::::रेलवे फाटक व दुर्घटनाजानलेवा साबित हो सकती है आपकी जल्दबाजीबीते दिनों भुरकुंडा स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई. इसमें बोलेरो सवार करीब 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना से भी लोगों ने कोई सबक नहीं लिया. शहर में भी लोग जल्दबाजी के कारण बंद रेलवे फाटक […]
टॉक शो:::::::रेलवे फाटक व दुर्घटनाजानलेवा साबित हो सकती है आपकी जल्दबाजीबीते दिनों भुरकुंडा स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई. इसमें बोलेरो सवार करीब 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना से भी लोगों ने कोई सबक नहीं लिया. शहर में भी लोग जल्दबाजी के कारण बंद रेलवे फाटक पार करते हैं. यह उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने इस मुद्दे को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों के लोगों से बातचीत की. इस दौरान सभी ने इसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि जान से बढ़कर और कुछ भी नहीं है. ऐसे में लोगों को बंद फाटक नहीं पार करना चाहिए. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश. कोट::::::::लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोगों के कारण पूरे समाज को शर्मिंदा होना पड़ता है. यह लोगों की गलती है कि नियमों की अनदेखी कर वह फाटक को पार करते हैं. -सनातन स्वाई, सलगाझुड़ी फाटक से फाटक बंद होने के बावजूद यदि लोग उसे पार करते है, तो यह गलत है. लोगों को अपने व परिवार के बारे में सोचना चाहिए. यदि कोई दुर्घटना होती है तो परिवार का क्या होगा. -श्री कुमारी देवी, बारीगोड़ा फाटक से जो लोग फाटक बंद होने के बावजूद उसे पार करते हैं, उन्हें समझने की जरूरत है कि वो अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं. सभी लोग नियमों का पालन करें, साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें. -शुभम प्रसाद, जोजोबेड़ा फाटक से जल्दबाजी में फाटक पार करने से हादसा भी हो सकता है. जान से बढ़कर और कोई चीज नहीं. ऐसे में जरूरी है कि फाटक बंद हो तो उसे पार करने की बजाये इंतजार करें. -मो जावेद, परसुडीह फाटक से नियमों की अनदेखी कर फाटक को पार करना गलत है. यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. यदि हम और आप ऐसा नहीं करेंगे, तो दूसरे लोग भी जागरूक होंगे. -रितेश सिंह, लोको कॉलोनी फाटक से जहां पर आबादी ज्यादा है, वहां ओवरब्रिज बनवाना चाहिए, ताकि आम नागरिकों को सहूलियत हो. लोगों को बंद फाटक पार नहीं करना चाहिए. -गुलरेज, जुगसलाई फाटक से