ह्यएक शाम राधा के नामह्ण कार्यक्रम 13 जनवरी को
‘एक शाम राधा के नाम’ कार्यक्रम 13 जनवरी को(फोटो विजय शंकर मेहता के नाम से सेव है)हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजनपंडित विजय शंकर मेहता करेंगे श्रद्धालुओं को संबोधितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से 13 जनवरी को ‘एक शाम राधा के नाम’ कार्यक्रम का […]
‘एक शाम राधा के नाम’ कार्यक्रम 13 जनवरी को(फोटो विजय शंकर मेहता के नाम से सेव है)हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजनपंडित विजय शंकर मेहता करेंगे श्रद्धालुओं को संबोधितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट की ओर से 13 जनवरी को ‘एक शाम राधा के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा. इसमें उज्जैन स्थित जीवन प्रबंधन समूह के संस्थापक पंडित विजय शंकर मेहता श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की शक्ति की आधार बरसाने वाली राधा के जीवन चरित पर व्याख्यान देंगे. यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रेस प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह पहला अवसर होगा, जब शहर में पंडित मेहता श्री हनुमान के अलावा किसी अन्य विषय पर व्याख्यान देंगे. प्रकाश शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को रांची में कार्यक्रम के बाद वे जमशेदपुर आयेंगे और 13 जनवरी को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर अध्यक्ष अशोक गोयल की अध्यक्षता में बिष्टुपुर में ट्रस्ट की बैठक हुई. इसमें सभी को कार्यभार बांटा गया. अशोक गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क, किन्तु आमंत्रण पत्र के आधार पर ही होगा. प्रवेश पत्र के लिए अशोक गोयल (तिवारी बेचर बिल्डिंग, बिस्टुपुर), सुनील जवानपुरिया (साकची), प्रकाश शर्मा (जुगसलाई) से संपर्क किया जा सकता है.