बच्चों ने चलाया जल संरक्षण अभियान
बच्चों ने चलाया जल संरक्षण अभियान (फोटो : 9 जेएचटी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल के इन्वायरमेंट क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं के दल द ब्लू क्रूसिडर ने जल संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को अभियान चलाया. धतकीडीह के विक्टोरिया अपार्टमेंट का दौरा कर बच्चों ने वहां इसकी जानकारी दी. स्कूल की ओर से […]
बच्चों ने चलाया जल संरक्षण अभियान (फोटो : 9 जेएचटी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरधतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल के इन्वायरमेंट क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं के दल द ब्लू क्रूसिडर ने जल संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत बुधवार को अभियान चलाया. धतकीडीह के विक्टोरिया अपार्टमेंट का दौरा कर बच्चों ने वहां इसकी जानकारी दी. स्कूल की ओर से बताया गया कि इस एक्टिविटी के माध्यम से गत वर्ष स्कूल द्वारा 1,60,000 लीटर पानी की बचत की गयी थी. इससे बिजली की बचत व बिल भी कम किया जा सकता है.