परसुडीह : मारपीट में ससुराल व मायके पक्ष ने दर्ज करायी प्राथिमकी

परसुडीह : मारपीट में ससुराल व मायके पक्ष ने दर्ज करायी प्राथिमकीजमशेदपुर. परसुडीह के गदड़ा में ससुराल व मायके पक्ष के बीच हुई मारपीट के संबंध में बुधवार को दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से अजय प्रसाद के बयान पर साला बलराम ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, साढू भाई, नीता देवी, किरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:07 PM

परसुडीह : मारपीट में ससुराल व मायके पक्ष ने दर्ज करायी प्राथिमकीजमशेदपुर. परसुडीह के गदड़ा में ससुराल व मायके पक्ष के बीच हुई मारपीट के संबंध में बुधवार को दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से अजय प्रसाद के बयान पर साला बलराम ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, साढू भाई, नीता देवी, किरण देवी समेत अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, पत्नी को घर से ले जाने तथा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से सुमन देवी के बयान पर सास विमला देवी, ससुर राजेंद्र प्रसाद, जेठ संजय प्रसाद, जेठानी विद्या देवी, ननद संगीता, नंदोसी उमेश के खिलाफ दहेज में एक लाख रुपये नहीं देने पर मारपीट करने, छेड़खानी करने और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version