धरना में बैठे दो निशक्तों की तबीयत बिगड़ी (फोटो है)
धरना में बैठे दो निशक्तों की तबीयत बिगड़ी (फोटो है)जमशेदपुर. विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 3 दिसंबर से धरना पर बैठे दो निशक्त सोनू कुमार महाराज एवं ए पुष्ठि की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. अखिल भारतीय विकलांग अधिकार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने इस बात की जानकारी दी […]
धरना में बैठे दो निशक्तों की तबीयत बिगड़ी (फोटो है)जमशेदपुर. विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष 3 दिसंबर से धरना पर बैठे दो निशक्त सोनू कुमार महाराज एवं ए पुष्ठि की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. अखिल भारतीय विकलांग अधिकार संघ के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने इस बात की जानकारी दी अौर निशक्तजनों के पेंशन भत्ता व छात्र वृत्ति में बढोत्तरी की घोषणा करने पर बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री को बधाई दी है. धरना को समर्थन दे रहे कोल्हान जन एकता मंच के अध्यक्ष प्रणव महतो ने निशक्तजनों के धरना पर जिला प्रशासन द्वारा सुध नहीं लेने की निंदा की है. युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश साहु ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया. धरना स्थल में धर्मेंद्र कुमार शर्मा, प्रणव महतो, राकेश साहु, सिकंदर सिंह, संतोष कुमार महतो, सागर मुखी, संजय कुमार मिश्रा, फिरोज आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे.