चांडिल : एनएच 33 पर दुर्घटना, चालक समेत दो घायल….

चांडिल : एनएच 33 पर दुर्घटना, चालक समेत दो घायल….फोटो : 09 चांडिल 1– दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 2– घायल को निकालते लोग, 3 और 4– घायल व्यक्ति.प्रतिनिधि, चांडिल.चांडिल थाना क्षेत्र के जयदा के समीप एनएच 33 पर बुधवार को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों को ब्रह्मानंद अस्पताल, तामोलिया में दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:02 PM

चांडिल : एनएच 33 पर दुर्घटना, चालक समेत दो घायल….फोटो : 09 चांडिल 1– दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 2– घायल को निकालते लोग, 3 और 4– घायल व्यक्ति.प्रतिनिधि, चांडिल.चांडिल थाना क्षेत्र के जयदा के समीप एनएच 33 पर बुधवार को सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों को ब्रह्मानंद अस्पताल, तामोलिया में दाखिल कराया. साथ ही दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर संख्या एचआर 38 आर 1350 जमशेदपुर से फरीदाबाद जा रहा था. इसी क्रम में जयदा पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक वाहन (ट्रक) संख्या ओआर 02 बी डब्ल्यू 1252 को धक्का मारते हुए पार हो गया. इससे ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे ट्रक चालक मनोज सिंह और प्रहलाद राय घायल हो गये. दोनाें बर्मामाइंस के रहने वाले हैं. आजसू पार्टी के नेता खगेन महतो और स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और मौलिक जीवन रक्षा एंबुलेंस को सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version