ऑफ द वाल का तीसरा सालाना आर्ट कैंप आज से

ऑफ द वाल का तीसरा सालाना आर्ट कैंप आज सेजमशेदपुर. साकची सुपर सेंटर स्थित ऑफ द वाल की ओर से वार्षिक आर्ट कैंप गुरुवार से आरंभ हो रहा है. संस्था का यह तीसरा कला संगम है. इसमें शहर समेत देशभर के कुल 20 नामी-गिरामी कलाकार शिरकत करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:02 PM

ऑफ द वाल का तीसरा सालाना आर्ट कैंप आज सेजमशेदपुर. साकची सुपर सेंटर स्थित ऑफ द वाल की ओर से वार्षिक आर्ट कैंप गुरुवार से आरंभ हो रहा है. संस्था का यह तीसरा कला संगम है. इसमें शहर समेत देशभर के कुल 20 नामी-गिरामी कलाकार शिरकत करने पहुंच रहे हैं. दोपहर 12 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन सुपर सेंटर में ही होगा. यह 13 दिसंबर तक प्रतिदिन रात आठ बजे तक चलेगी. इसमें भाग लेने वाले कलाकारों में से पांच जमशेदपुर के ही हैं. इसमें शामिल होने वाले कलाकारों के जेनर, थीम व फॉर्म की प्रतिनिधि कलाकृतियां प्रदर्शित की जायेंगी. आर्ट कैंप में बिजय बिस्वाल (नागपुर), ब्रजमोहन आर्य (जबलपुर), संजय बनर्जी (कोलकाता), वीएल मेवादा व चंद्रशेखर काले (उज्जैन), रविशंकर, अनिल कुमार व सुनील विश्वकर्मा (वाराणसी), सीआर हेंब्रम (गुमला), पवन रॉय (देवघर), हरीन ठाकुर, शर्मिला ठाकुर, प्रवीण कर्माकर, तारक शंकर दास (रांची) के अलावा मुक्ता गुप्ता, प्रवीर शॉ, शांतनु डिंडा, सुनीता डिंडा, राजा मुखी व स्वरूप कुमार दत्ता (जमशेदपुर) शामिल हैं.