जनता की जरुरतों के मुताबिक हो विकास (फोटो)
जनता की जरुरतों के मुताबिक हो विकास (फोटो)- राज्य के 87 सिटी मैनजरों के दक्षता विकास कार्यक्रम में बोले नगर विकास सचिव – एक्सएलआरआइ में सिटी मैनजरों को दी गयी 21 दिवसीय ट्रेनिंग – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजनता की जरुरतों के अनुसार विकास कार्य होने चाहिए. उक्त बातें राज्य के नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह […]
जनता की जरुरतों के मुताबिक हो विकास (फोटो)- राज्य के 87 सिटी मैनजरों के दक्षता विकास कार्यक्रम में बोले नगर विकास सचिव – एक्सएलआरआइ में सिटी मैनजरों को दी गयी 21 दिवसीय ट्रेनिंग – वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजनता की जरुरतों के अनुसार विकास कार्य होने चाहिए. उक्त बातें राज्य के नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने कही. श्री सिंह बुधवार को एक्सएलआरआइ में आयोजित सिटी मैनेजर दक्षता विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम में राज्य भर के 87 सिटी मैनेजर मौजूद थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन, ऋतुराज सिन्हा और जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय मौजूद थे. ज्ञात हो कि झारखंड के शहरों में संसाधन विकास के लिए सिटी मैनेजर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. एक्सएलआरआइ में सभी 87 सिटी मैनेजरों को 21 दिवसीय ट्रेनिंग दी गयी. 19 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू हुई थी. झारखंड सरकार, टाटा स्टील व एक्सएलआरआइ के संयुक्त प्रयास से यह संभव हुआ है. इस दौरान नगर विकास सचिव अनिल सिंह ने कहा कि सिटी मैनेजरों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वाटर सप्लाइ, सीवरेज, पब्लिक हेल्थ, सैनिटेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत तमाम सुविधाएं जनता तक कैसे पहुंचाना है, इसकी जानकारी दी गयी. अब सिटी मैनजरों की पोस्टिंग विभिन्न शहरों में की जायेगी. नगर विकास सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नागरिकों तक सुविधाएं पहुंचाने में सिटी मैनेजरों का अहम योगदान होगा. समारोह में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से निश्चित ही राज्य का विकास संभव हो सकेगा. इसके साथ जनता सामंजस्यता भी बढ़ेगी. धन्यवाद ज्ञापन जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर दीपक सहाय ने दिया.
