टाटा-हावड़ा एसी : पहले दिन 350 सीटें रही खाली
टाटा-हावड़ा एसी : पहले दिन 350 सीटें रही खाली – स्टील की अपेक्षा कम लोग गये एसी सुपर से – एक माह के ट्रायल में बेहतर रेस्पांस मिलने पर ट्रेन नियमित होगी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट पहले दिन स्टील एक्सप्रेस की अपेक्षा खाली गयी. पहले दिन ट्रेन में 350 से ज्यादा सीटें खाली रही. […]
टाटा-हावड़ा एसी : पहले दिन 350 सीटें रही खाली – स्टील की अपेक्षा कम लोग गये एसी सुपर से – एक माह के ट्रायल में बेहतर रेस्पांस मिलने पर ट्रेन नियमित होगी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा-हावड़ा एसी सुपरफास्ट पहले दिन स्टील एक्सप्रेस की अपेक्षा खाली गयी. पहले दिन ट्रेन में 350 से ज्यादा सीटें खाली रही. ट्रेन के सी-1 कोच में 20, सी-2 कोच में 14, सी-3 कोच में 35, सी-4 कोच में दो, सी-5 कोच में दो, सी-6 कोच में 20, सी-7 कोच में दो यात्री गये. वहीं सीइ-1 अौर सीइ-2 कोच खाली गयी. ज्ञात हो कि एक माह के ट्रायल के दौरान बेहतर रेस्पांस मिलने पर एसी ट्रेन का परिचालन नियमित होने की बात दपू रेलवे प्रशासन ने की है. यह ट्रेन दिसंबर में सप्ताह में दो दिन चलेगी.