नयी सुविधा : 2016 से पेपरलेस होगा सीकेपी रेलकर्मियों का वेतन
नयी सुविधा : 2016 से पेपरलेस होगा सीकेपी रेलकर्मियों का वेतन फ्लैग ::: वर्षों से चल रहा पुराना प्राइम सॉफ्टवेयर होगा बंद, जनवरी से आइ पास होगा लागू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में 2016 से रेलकर्मियों का वेतन पेपरलेस होगा. डिजिटल इंडिया मिशन के तहत रेलकर्मियों के वर्षों पुराने सिस्टम ‘प्राइम सॉफ्टवेयर’ के स्थान पर […]
नयी सुविधा : 2016 से पेपरलेस होगा सीकेपी रेलकर्मियों का वेतन फ्लैग ::: वर्षों से चल रहा पुराना प्राइम सॉफ्टवेयर होगा बंद, जनवरी से आइ पास होगा लागू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे में 2016 से रेलकर्मियों का वेतन पेपरलेस होगा. डिजिटल इंडिया मिशन के तहत रेलकर्मियों के वर्षों पुराने सिस्टम ‘प्राइम सॉफ्टवेयर’ के स्थान पर ‘आइ पास (इंटीग्रेटेड पेरोल एंड एकाउंटिंग सिस्टम)’ को लागू किया जायेगा. इस नये सिस्टम को लागू करने के लिए मौजूदा रेल नेट की स्पीड बढ़ानी पड़ेगी. इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए बुधवार को दपू रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी आरके गोयल चक्रधरपुर ने वरीय रेल अधिकारियों से बात की और प्रोजेक्ट को जल्द लागू करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को दपू रेलवे मुख्यालय में ट्रायल के बाद लागू किया गया है. जनवरी माह का वेतन नये सिस्टम से अब चक्रधरपुर डिवीजन में जनवरी माह के वेतन को नये सिस्टम से जारी किया जायेगा. पूर्व सिस्टम में रेलकर्मियों की उपस्थिति पंजी, प्रदत भत्ता आदि के लिए एकाउंटस विभाग को अलग-अलग सेक्शन के आकड़े की सावधानी से जांच करने के बाद रेलकर्मी का वेतन तैयार पड़ता था, लेकिन अब आइ पास सिस्टम से सभी आंकड़े अॉन लाइन होंगे. ऐसे में विभाग के पदाधिकारियों को जांच करने में तो काफी सुलभता होगी ही साथ ही पूरे सिस्टम की मॉनिटरिंग मुख्यालय से भी हो सकेगी. ड्यूटी से गायब रहने वाले रेलकर्मी नपेंगेरेल ड्यूटी से गायब रहने वाले रेलकर्मियों का वेतन ही नहीं बनेगा, हाइटेक सिस्टम में उपस्थिति बनाने से लेकर वेतन सिस्टम को अॉन लाइन जोड़ा जायेगा. जिससे पूरा सिस्टम पारदर्शी हो जायेगा.———सीपीओ से मिला मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन (9फोटो के आनंद 1) जमशेदपुर. रेलवे मेंस कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दपू रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (सीपीओ) आर के गोयल के चक्रधरपुर डिवीजन प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की और रेलकर्मियों के लंबित समस्याओं के संबंध में तीन सूत्री ज्ञापन सौपा. साथ ही जोन में जीडीसीइ के तहत 50 फीसदी पॉपुलर कैटेगरी का नोटिफिकेशन जल्द निकालने, स्टाफ बेनिफिट फंड का सही मद में बटवारा करने व जोन में कार्यरत क्वाइस एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ को जल्द से जल्द रेलवे में समायोजित करने की मांग की. सीपीओ ने आश्वासन दिया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में स्टाफ बेनिफिट फंड का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं निकाला जायेगा, बल्कि सालभर का एक कैलेंडर बनाया जायेगा, जिससे कर्मचारी कैलेंडर के अनुसार अपना आवेदन दे सकें. प्रतिनिधिमंडल में मंडल संयोजक शशि मिश्रा एम के पाण्डेय, रीना साहू, सुभाष मजूमदार, संजय सिंह, आर के मिश्रा, कैलाश खां, एच एस दास उपस्थित थे.