सोनारी : ताला तोड़कर चोरी, घर छोड़ने की धमकी दी
सोनारी : ताला तोड़कर चोरी, घर छोड़ने की धमकी दी- संपत्ति विवाद में दिया गया घटना को अंजाम- दामाद के संस्कार में ओड़िशा गया था परिवार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी खुंटाडीह बस्ती के डी/235 निवासी मंजू शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों ने मंजू को […]
सोनारी : ताला तोड़कर चोरी, घर छोड़ने की धमकी दी- संपत्ति विवाद में दिया गया घटना को अंजाम- दामाद के संस्कार में ओड़िशा गया था परिवार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी खुंटाडीह बस्ती के डी/235 निवासी मंजू शर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों ने मंजू को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. मंजू शर्मा के बयान पर सोनारी थाना में शेरू और शेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक मंजू शर्मा के दामाद की मौत ओड़िशा में हो गयी. इस कारण पूरा परिवार घर में ताला बंद कर ओड़िशा गया था. आठ दिसंबर को वह ओड़िशा से लौटी, तो घर का ताला टूटा था और सामान बिखरा हुआ था. घर में शेरू और शेखर दो युवक थे. दोनों युवकों ने मंजू शर्मा को धमकी दी और घर छोड़कर चले जाने को कहा. इसके बाद महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.