डकैती कांड के उदभेदन के लिए डीआइजी ने की बैठक, टीम बनी
डकैती कांड के उदभेदन के लिए डीआइजी ने की बैठक, टीम बनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो परमेश्वर कॉलोनी चंद्रमोहन महतो काॅम्प्लेक्स में 50 लाख की डकैती मामले की जांच कोल्हान डीआइजी आरके धान ने की. बुधवार की रात डीआइजी ने मानगो थाना में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी केएन मिश्रा समेत थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. […]
डकैती कांड के उदभेदन के लिए डीआइजी ने की बैठक, टीम बनीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो परमेश्वर कॉलोनी चंद्रमोहन महतो काॅम्प्लेक्स में 50 लाख की डकैती मामले की जांच कोल्हान डीआइजी आरके धान ने की. बुधवार की रात डीआइजी ने मानगो थाना में सिटी एसपी चंदन झा, डीएसपी केएन मिश्रा समेत थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. डीआइजी ने मामले का उदभेदन के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. टीम में डीएसपी के अलावा मानगो थाना प्रभारी, उलीडीह तथा आजादनगर थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. सिटी एसपी के मुताबिक टीम डकैती के हर बिंदुओं पर जांच कर जल्द मामले का उदभेदन करेगी.