असामाजिक तत्व तोड़फोड़ व नुकसान करने आये थे : बिरसा
असामाजिक तत्व तोड़फोड़ व नुकसान करने आये थे : बिरसा जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश संयोजक ने कहा कि छह दिसंबर को परंपरा व प्रथा के नाम पर जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा व तालसा माझी दुर्गाचरण मुर्मू के नेतृत्व में कुछ लोगों ने बोदराटोला स्थित उनके आवास पर आये थे. सभी तोड़फोड़ व […]
असामाजिक तत्व तोड़फोड़ व नुकसान करने आये थे : बिरसा जमशेदपुर. आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश संयोजक ने कहा कि छह दिसंबर को परंपरा व प्रथा के नाम पर जुगसलाई तोरोफ परगना दासमात हांसदा व तालसा माझी दुर्गाचरण मुर्मू के नेतृत्व में कुछ लोगों ने बोदराटोला स्थित उनके आवास पर आये थे. सभी तोड़फोड़ व जान-माल की नुकसान करने की नीयत से आये थे, लेकिन परसुडीह पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. श्री मुर्मू का कहना है कि नशे में धुत असामाजिक तत्व थे़ जो निजी स्वार्थ के लिए इस तरह का विवाद पैदा करते है़ं पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के ऊपर बिना कोई कारण के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा को प्रचारित करवा रहे हैं. यह मौलिक अधिकार अनुच्छेद 21 पर हमला है़ इसलिए हम सामाजिक शांति व पारिवारिक सुरक्षा के लिए मुकदमा दर्ज करायेंगे.