पेड़ की टहनी गिरने से छात्रा की मौत
पेड़ की टहनी गिरने से छात्रा की मौतफोटो2 – मृतकों पानो मुर्मू.प्रतिनिधि, रायरंगपुरगोरुमहिषाणी थाना क्षेत्र गिदीघाटी गांव में पेड़ की सूखी टहनी गिरने से नीचे खेल रही 9 वर्षीया स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा पानो मुर्मू (9) के शव को पुलिस जब्त कर रायरंगपुर अस्पताल भेज दिया व छानबीन कर रही है. […]
पेड़ की टहनी गिरने से छात्रा की मौतफोटो2 – मृतकों पानो मुर्मू.प्रतिनिधि, रायरंगपुरगोरुमहिषाणी थाना क्षेत्र गिदीघाटी गांव में पेड़ की सूखी टहनी गिरने से नीचे खेल रही 9 वर्षीया स्कूली छात्रा की मौत हो गयी. मृत छात्रा पानो मुर्मू (9) के शव को पुलिस जब्त कर रायरंगपुर अस्पताल भेज दिया व छानबीन कर रही है. सूचनानुसार पेड़ के नीचे खेलने के क्रम में छात्रा के सिर पर पेड़ की टहनी गिर गयी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.