बष्टिुपुर : पार्क में युवती से बदसलूकी, पैंथर सक्यिुरिटी गार्ड हिरासत में
बिष्टुपुर : पार्क में युवती से बदसलूकी, पैंथर सिक्युरिटी गार्ड हिरासत में संवाददाता,जमशेदपुर जुबिली पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी युवती के साथ पैंथर सिक्युरिटी गार्ड ने बदसलूकी की. मौके पर मौजूद युवती के दोस्त से भी पैंथर गार्ड उलझ गया. पार्क में हो-हल्ला होते देख आसपास के लोगों ने बिष्टुपुर थाना को सूचना […]
बिष्टुपुर : पार्क में युवती से बदसलूकी, पैंथर सिक्युरिटी गार्ड हिरासत में संवाददाता,जमशेदपुर जुबिली पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी युवती के साथ पैंथर सिक्युरिटी गार्ड ने बदसलूकी की. मौके पर मौजूद युवती के दोस्त से भी पैंथर गार्ड उलझ गया. पार्क में हो-हल्ला होते देख आसपास के लोगों ने बिष्टुपुर थाना को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया तथा पैंथर सिक्युरिटी के राजू को पकड़ कर थाना ले गयी. इस संबंध में कदमा भाटिया बस्ती की युवती ने राजू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.