निशानेबाजी में कैप्टन बीबी भुइयां प्रथम
जमशेदपुर. 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से बुधवार को रायफल्स क्लब के फायरिंग रेंज में एनसीसी अधिकारियों के लिए फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के 17 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया. तीन राउंड की फायरिंग के बाद एबीएम कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन बीबी भुइयां प्रथम, संत मेरी इंग्लिश स्कूल […]
जमशेदपुर. 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से बुधवार को रायफल्स क्लब के फायरिंग रेंज में एनसीसी अधिकारियों के लिए फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के 17 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया. तीन राउंड की फायरिंग के बाद एबीएम कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन बीबी भुइयां प्रथम, संत मेरी इंग्लिश स्कूल के सीटीओ आयुष कुमार द्वितीय व एबीएम कॉलेज के कैप्टन आरके चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया. इसमें सूबेदार मेजर एबी थापा, सूबेदार बीबी राणा, सूबेदार हरभजन सिंह, सूबेदार टीबी गुरुंग, बीएचएम मणि कुमार, हवलदार टीबी थापा, हवलदार दिलबाग सिंह व अन्य की सक्रिय भूमिका रही.
जर्मन रायफल से रू-ब-रू होंगे कैडेट व अधिकारी: कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार को बटालियन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें एनसीसी के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर अनिमेश गांगुली कैडेट्स व अधिकारियों के बीच जर्मन रायफल प्रस्तुत करेंगे. साथ ही इसकी जानकारी दी जायेगी.
एनसीसी उप महानिदेशक करेंगे पुरस्कृत : लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने बताया कि समारोह में उप महानिदेशक विजेता प्रतिभागियों (एनसीसी अधिकारी) को पुरस्कृत करेंगे. साथ ही विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया जायेगा.