जुस्को यूनियन : चुनाव से पहले एजीएम
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव से पहले वार्षिक आमसभा (एजीएम) करायी जायेगी. यह फैसला शुक्रवार को हुई यूनियन के ऑफिस बियर्स की बैठक में लिया गया. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में हुई बैठक तय किया गया कि चुनाव तो कराया जायेगा, लेकिन नियम के मुताबिक पहले आमसभा (एजीएम) करानी होगी. ऐसा नहीं करने […]
जमशेदपुर: जुस्को श्रमिक यूनियन के चुनाव से पहले वार्षिक आमसभा (एजीएम) करायी जायेगी. यह फैसला शुक्रवार को हुई यूनियन के ऑफिस बियर्स की बैठक में लिया गया.
अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में हुई बैठक तय किया गया कि चुनाव तो कराया जायेगा, लेकिन नियम के मुताबिक पहले आमसभा (एजीएम) करानी होगी. ऐसा नहीं करने पर श्रम विभाग की ओर से कार्रवाई हो सकती है.
लिहाजा, पहले एजीएम करा ली जाये. यह भी तय किया गया कि विभागों में रिऑर्गेनाइजेशन से संबंधित लंबित मामलों को पहले निबटाया जाये. इस पर मैनेजमेंट से बातचीत होगी. टाउन प्लानिंग, वाटर मैनेजमेंट समेत कई विभागों का रिऑर्गेनाइजेशन लंबित है. बैठक में में लगभग सारे ऑफिस बियरर मौजूद थे.