कल शहर आयेंगे श्रम मंत्री, टाटा स्टील जायेंगे
जमशेदपुर: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर दुबे रविवार (24 नवंबर) को शहर आ रहे हैं. सड़क मार्ग से वे 11 बजे परिसदन पहुंचेंगे. परिसदन से वे 11:30 बजे टाटा स्टील जायेंगे. जहां गैस होल्डर फटने की घटना घटी थी. एलडी वन स्थित घटना स्थल का निरीक्षण के उपरांत वे साढ़े बारह बजे कदमा स्थित […]
जमशेदपुर: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री चंद्रशेखर दुबे रविवार (24 नवंबर) को शहर आ रहे हैं. सड़क मार्ग से वे 11 बजे परिसदन पहुंचेंगे. परिसदन से वे 11:30 बजे टाटा स्टील जायेंगे. जहां गैस होल्डर फटने की घटना घटी थी.
एलडी वन स्थित घटना स्थल का निरीक्षण के उपरांत वे साढ़े बारह बजे कदमा स्थित बीएन सिकदर के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. बजे श्रम मंत्री टीएमएच जायेंगे. जहां वे घायल हुए कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. उसी दिन दोपहर में श्रम मंत्री परिसदन में टाटा स्टील एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ एलडी वन में हुए गैस होल्डर फटने की घटना को लेकर बैठक करेंगे. शाम चार बजे टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में आयोजित बैठक में शिरकत करने के बाद वापस पांच बजे रांची लौट जायेंगे.
अभिनंदन होगा
श्रम मंत्री चंद्रशेखर दुबे के शहर आगमन पर कांग्रेस इंटक द्वारा उनका अभिनंदन किया जायेगा. इसके लिए टिनप्लेट यूनियन सभागार में चार बजे से कार्यक्रम होगा. यह आयोजन एके पांडेय व हर्षवर्धन की देख-रेख में हो रहा है. आयोजन समिति के चेयरमैन राकेश्वर पांडेय हैं. आयोजन सह स्वागत समिति में रघुनाथ पांडेय, आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, महेंद्र मिश्र, मनोज महतो, शशि सिन्हा, कमलेश पांडेय आदि हैं.
बीएन सिकदर के घर जाएंगे
श्रम मंत्री बीएन सिकदर के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे. श्रम मंत्री दोपहर 11 बजे परिसदन, 11.30 टाटा स्टील प्लांट दुर्घटना स्थल, 12.30 बजे स्व. सिकदर के आवास, 1 बजे टीएमएच, 2 बजे परिसदन, टाटा स्टील व सरकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक 3 बजे, टिनप्लेट यूनियन सभागार में अभिनंदन समारोह 4 बजे से व 5.30 बजे मीडियाकर्मियों से बात करेंगे.