11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो वीसी व प्रिंसिपल का सर्विस बुक गायब

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एक बड़ा खुलासा हुआ है. कॉलेज की प्रिंसिपल के चैंबर में रखे आलमीरा से कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी, कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रो वीसी डॉ शुक्ला महंती और कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोवीसी डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी का सर्विस बुक गायब हो गया है. सर्विस बुक खोजने की काफी कोशिश […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एक बड़ा खुलासा हुआ है. कॉलेज की प्रिंसिपल के चैंबर में रखे आलमीरा से कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी, कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रो वीसी डॉ शुक्ला महंती और कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोवीसी डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी का सर्विस बुक गायब हो गया है. सर्विस बुक खोजने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन बुक नहीं मिला है.

इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ बिष्टुपुर थाना को भी अवगत करा दिया गया है. डॉ मुखर्जी ने बिष्टुपुर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है. गौरतलब है कि कॉलेज के सारे कर्मियों के सर्विस बुक को कॉलेज के लॉकर में ही सहेज कर रखा जाता है.

क्या है पूरा मामला
डॉ मुखर्जी को सात महीने पहले वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल का प्रभार दिया गया. प्रभार दिये जाने के बाद उन्हें पहले कॉलेज के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं सौंपे गये. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत विवि के कुलपति से की. इसके बाद वित्तीय अधिकार देने के साथ-साथ सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखे जाने वाले लॉकर की चाबी भी उन्हें दी गयी. डॉ मुखर्जी के अनुसार कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ शुक्ला महंती ने उन्हें उस लॉकर की चाबी नहीं सौंपी, जिसमें कॉलेज के सारे कर्मियों के सर्विस बुक रखे गये थे. उस लॉकर की चाबी देने की कई बार मांग की गयी. चाबी नहीं मिलने पर उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय के तत्कालीन वीसी डॉ सलिल रॉय को अवगत कराया . विवि से आदेश दिया गया कि लॉकर को तोड़ तक सर्विस बुक को निकाला जाये. जब लॉकर को तोड़ कर सर्विस बुक को निकाला गया, तो पाया गया कि उस लॉकर में कॉलेज से जुड़ी तीन दिग्गजों के सर्विस बुक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें