25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉक शो : कौशल विकास योजना::::

टॉक शो : कौशल विकास योजना::::काफी हद तक दूर हो सकेगी बेरोजगारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिये युवाओं के कौशल का विकास किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार और औद्योगिक घराने मिलकर इस योजना को अागे बढ़ा रहे हैं. देश में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना और उन्हें स्वरोजगार के […]

टॉक शो : कौशल विकास योजना::::काफी हद तक दूर हो सकेगी बेरोजगारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिये युवाओं के कौशल का विकास किया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार और औद्योगिक घराने मिलकर इस योजना को अागे बढ़ा रहे हैं. देश में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना ही इस योजना का मकसद है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के युवाओं से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छी योजना है. इससे बेरोजगारी की समस्या का काफी हद तक समाधान निकाला जा सकेगा. पेश है बातचीत के मुख्य अंश : यह अच्छी योजना है. युवाओं का अगर कौशल विकास हो जायेगा तो उन्हें संबंधित कंपनी में नौकरी मिलने में आसानी होगी. प्रशिक्षण के बाद रोजगार की गारंटी भी होनी चाहिए. -मिंटू मिश्रा, स्टूडेंट, को-ऑपरेटिव कॉलेज, जुबिली पार्क से इस तरह की योजना का बेरोजगार युवा लाभ उठा सकेंगे. उन्हें अगर अच्छी ट्रेनिंग मिल जाती है तो वह खुद का व्यवसाय भी खड़ा कर सकते हैं. -सतीश कुमार, स्टूडेंट, जीआइआइटी, सोनारी से इस योजना के लिए लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए. कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले. युवाओं को रोजगार के लिए आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए. -पूजा शर्मा, स्टूडेंट, वीमेंस कॉलेज, कदमा से योजना का लाभ उठाकर युवा खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. रोजगार मेला हर शहर में लगे. इसकी जानकारी टीवी, अखबार व अन्य माध्यम से युवाओं तक पहुंचे. -मानसी शरण, स्टूडेंट, ग्रेजुएट कॉलेज, साकची से आज कई युवा काम की तलाश में भटक रहे हैं. किसी तरह की ट्रेनिंग न होने के कारण उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल रही. इस योजना का युवा लाभ उठा सकेंगे. -सुनैना सिंह, स्टूडेंट, बिष्टुपुर से हर युवा के हाथों में काम हो इसके लिए अधिक-से-अधिक औद्योगिक घराने को आगे आना होगा. उनकी मदद से ही योजना सफल हो सकेगी. – देवव्रत बेरा, अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज स्टूडेंट, सीएच एरिया से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें