झामुमो का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

झामुमाे का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन(दुबेजी -)- मानगो डकैती कांड में निर्दोष युवकों को जेल भेजने का आरोप (फ्लैग)- एसएसपी ने दिया मामले की जांच का अाश्वासनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पुलिस पर निर्दोष युवकों को डकैती कांड में फंसाने का आरोप लगाते हुए झामुमो ने गुरुवार काे झामुमाे ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

झामुमाे का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन(दुबेजी -)- मानगो डकैती कांड में निर्दोष युवकों को जेल भेजने का आरोप (फ्लैग)- एसएसपी ने दिया मामले की जांच का अाश्वासनउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पुलिस पर निर्दोष युवकों को डकैती कांड में फंसाने का आरोप लगाते हुए झामुमो ने गुरुवार काे झामुमाे ने एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंप कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की . प्रदर्शन में जेल भेजे गये युवकों के परिवारवाले भी मौजूद थे. झामुमाे नेता बाबर खान ने कहा कि तीन दिसंबर काे लियाकत काे पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था, फिर 8 दिसंबर काे डकैती की योजना बनाते कैसे पकड़ा गया? एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने पूरे मामले में रिपाेर्ट मंगाने का भराेसा दिलाया है. प्रदर्शन में सुमन महताे, प्रमाेद लाल, कमलजीत काैर गिल, लालटू महताे, सविता सिंह, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, कालू गाेराई, हरदेव सिंह, दिनेश पांडेय, ज्ञान शंकर प्रसाद, विनाेद डे, माेहम्मद शब्बीर, काैसर जहां, माेहम्मद शाैकत, धनंजय सिंह आदि माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version