सुनीता साह ने की पदयात्रा, मांगा सहयोग (अशोक-5, 6,7)
सुनीता साह ने की पदयात्रा, मांगा सहयोग (अशोक-5, 6,7) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 की जिप सदस्य प्रत्याशी सुनीता साह ने गुरुवार को छोटागोविंदपुर, घोड़ाबांधा, बारीनगर, शंभुटोला, कृष्णा बस्ती, गोविंदपुर के डबल स्टोरी, मेन रोड, डिस्पेंसरी रोड, जनता मार्केट आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से सहयोग मांगा. इस मौके पर माधुरी, मुन्ना शर्मा, […]
सुनीता साह ने की पदयात्रा, मांगा सहयोग (अशोक-5, 6,7) जमशेदपुर. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 की जिप सदस्य प्रत्याशी सुनीता साह ने गुरुवार को छोटागोविंदपुर, घोड़ाबांधा, बारीनगर, शंभुटोला, कृष्णा बस्ती, गोविंदपुर के डबल स्टोरी, मेन रोड, डिस्पेंसरी रोड, जनता मार्केट आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से सहयोग मांगा. इस मौके पर माधुरी, मुन्ना शर्मा, जोगेंद्रर, सरस्वर्ती, रणधीर सिंह, मनीष, बेबी, सुशीला देवी, मुकेश, सोमवारी, सामुदायिक विकास मैदान में उषा सिंह, मीना सिंह, रेखा सिंह, रेखा देवी, रेणु शर्मा, सुष्मिता दास, बसंत कुमार, मुकेश सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद थे.