को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा गेस्ट हाउस ( हैरी 4)

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा गेस्ट हाउस ( हैरी 4) फ्लैग ::: नैक निरीक्षण को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने की विभागाध्यक्षों एवं बिल्डिंग व परचेज कमेटी के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में बाहर से आने वाले विशेषज्ञ शिक्षकों व संबंधित अधिकारियों के लिए जल्द ही तीन कमरों वाला एक गेस्ट हाउस होगा. यह निर्णय गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:29 PM

को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनेगा गेस्ट हाउस ( हैरी 4) फ्लैग ::: नैक निरीक्षण को लेकर प्रभारी प्राचार्य ने की विभागाध्यक्षों एवं बिल्डिंग व परचेज कमेटी के साथ बैठकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में बाहर से आने वाले विशेषज्ञ शिक्षकों व संबंधित अधिकारियों के लिए जल्द ही तीन कमरों वाला एक गेस्ट हाउस होगा. यह निर्णय गुरुवार को कॉलेज बिल्डिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने बताया कि आगामी महीनों में कॉलेज के नैक (नेशनल एक्रिडिटेशन एंड असेसमेंट काउंसिल) टीम के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उन्होंने क्रमश: विभागाध्यक्षों, बिल्डिंग व परचेज कमेटी के साथ बैठक की. इसमें तैयारियों पर विमर्श करते हुए आवश्यक खरीदारी, निर्माण, कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने से संबंधित निर्णय लिये गये. बैठक में मुख्यत: छात्र, संकाय, संचालित कोर्स, रिजल्ट, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आदि पर चर्चा की गयी. वहीं आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए कक्षाओं, शौचालय, कॉमन रूम, साइकिल स्टैंड, कैंटीन, हॉस्टल समेत कॉलेज भवन व परिसर को दुरुस्त करने पर बल दिया गया. साथ ही कॉलेज एल्युमिनी की सूची तैयार करेगा. बैठक में सभी विभागाध्यक्ष व संबधित सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version