34 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर

34 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर (फोटो : उमा.)-अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अ‌वर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित भर्ती कैंप के दूसरे दिन गुरुवार को भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही. कैंप लावा इंटरनेशनल कंपनी की ओर से लगाया गया है. दूसरे दिन कैंप में आये अभ्यर्थियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:02 PM

34 अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर (फोटो : उमा.)-अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अ‌वर प्रादेशिक नियोजनालय में आयोजित भर्ती कैंप के दूसरे दिन गुरुवार को भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही. कैंप लावा इंटरनेशनल कंपनी की ओर से लगाया गया है. दूसरे दिन कैंप में आये अभ्यर्थियों की संख्या करीब 200 रही, जो पहले दिन से अधिक थी. इनमें से 34 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया. जबकि पहले दिन चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 20 थी. कंपनी में अभ्यर्थियों की स्थायी (परमानेंट) नियुक्ति की जा रही है.आज भी कैंप में शामिल हो सकते हैं अभ्यर्थीकैंप दो दिवसीय था, लेकिन अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैंप की अवधि बढ़ाकर शुक्रवार तक कर दी है. नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने बताया कि शुक्रवार को भी कैंप जारी रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी (केवल पुरुष) दोपहर 12 बजे तक कैंप में आकर शामिल हो सकते हैं. कैंप सुबह 10 बजे आरंभ होगा. कंपनी में रिक्त पदों की संख्या सौ है. झा ने बताया कि कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन होना आनिवार्य है. जो अभ्यर्थी, अब तक निबंधन नहीं करा सके हैं, वे आज भी नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version