राशन कार्ड के लिए झाविमो का प्रदर्शन, उमा 10 (संपादित)

राशन कार्ड के लिए झाविमो का प्रदर्शन, उमा 10 (संपादित)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशन कार्ड से जुड़ी तीन सूत्री मांगों को लेकर झाविमो ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ज्ञापन सौंपकर जवाहर नगर मानगो में केवल एक आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण अतिरिक्त बीएलअो बहाल करने, छूटे हुए लोगों का आवेदन लेने के लिए आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:19 PM

राशन कार्ड के लिए झाविमो का प्रदर्शन, उमा 10 (संपादित)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशन कार्ड से जुड़ी तीन सूत्री मांगों को लेकर झाविमो ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. ज्ञापन सौंपकर जवाहर नगर मानगो में केवल एक आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण अतिरिक्त बीएलअो बहाल करने, छूटे हुए लोगों का आवेदन लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में फार्म उपलब्ध कराने, राशन कार्ड बनने की निष्पक्ष जांच करने व हकदार लोगों का राशन कार्ड बनाने की मांग की गयी. झाविमो के महानगर अध्यक्ष फिरोज खान इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिलेंगे. प्रदर्शन में फिरोज आलम, आफताब आलम, इमरान खान, एहसान खान, मो ताजू, पप्पू खान, सुजा तारिक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version