कुर्सी को लेकर छात्र संघ-अभाविप में नोक-झोंक, मनमोहन 6 (संपादित)

कुर्सी को लेकर छात्र संघ-अभाविप में नोक-झोंक, मनमोहन 6 (संपादित)मामाला : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कावरीय संवादताता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज छात्र संघ के पदधारियों व अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं में नोक-झोंक हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल से शिकायत की. कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:36 PM

कुर्सी को लेकर छात्र संघ-अभाविप में नोक-झोंक, मनमोहन 6 (संपादित)मामाला : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज कावरीय संवादताता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज छात्र संघ के पदधारियों व अखिल भारती विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं में नोक-झोंक हुई. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल से शिकायत की. कॉलेज प्रशासन इसकी जांच कर रहा है. अभाविप ने अड़ायी टांग : हेमंत पाठककॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया है कि कॉलेज में एनएसएस द्वारा मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर व शिक्षक डॉ दीपंजय श्रीवास्तव से किसी मसले पर बात हो रही थी. इसी बीच अभाविप के सागर राय व अन्य ने टांग अड़ायी. इस दौरान बैठने के लिए कुर्सी किनारे की, तो सागर व उनके साथियों ने कहा कि कुर्सी पर हम ही बैठेंगे. इस बात को लेकर नोक-झोंक हुई.छात्र संघ अध्यक्ष कर रहे थे कार्यक्रम का बहिष्कार : सागर रायअभाविप की कॉलेज इकाई के अध्यक्ष सागर राय ने बताया कि कुर्सी किनारे करने का मामला बाद का है. इससे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कॉलेज में एनएसएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. उनका कहना था कि उनकी जानकारी के बगैर कार्यक्रम कैसे हो रहा है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. और प्रभारी प्राचार्य के समक्ष बात रखी. ……………………- कॉलेज में इस तरह की कोई बात नहीं हुई है. सभी हमारे छात्र हैं. इस संबंध में मुझे कुछ नहीं कहना है. -डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, वर्कर्स कॉलेज- दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गयी है. इसकी जांच की जा रही है. -डॉ डीपी शुक्ल, प्रभारी प्राचार्य, वर्कर्स कॉलेज

Next Article

Exit mobile version