स्कूल गेट पर कार में आग से अफरातफरी (ऋषि 3 से 6)
स्कूल गेट पर कार में आग से अफरातफरी (ऋषि 3 से 6)फ्लैग-डीबीएमएस इंगलिश स्कूल. छुट्टी के समय हुई घटना, कई बच्चे डरे – स्कूल गेट पर खड़ी थी कार, पास ही मौजूद थे करीब 1500 बच्चे – स्थानीय लोगों ने बच्चे को कार से निकालकर बुझायी आग संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल गेट पर गुरुवार […]
स्कूल गेट पर कार में आग से अफरातफरी (ऋषि 3 से 6)फ्लैग-डीबीएमएस इंगलिश स्कूल. छुट्टी के समय हुई घटना, कई बच्चे डरे – स्कूल गेट पर खड़ी थी कार, पास ही मौजूद थे करीब 1500 बच्चे – स्थानीय लोगों ने बच्चे को कार से निकालकर बुझायी आग संवाददाता, जमशेदपुर डीबीएमएस इंगलिश स्कूल गेट पर गुरुवार को छुट्टी के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. स्कूल के आठवीं का छात्र आइजैक दास को लेने आयी टबेरा कार स्टार्ट करते ही आग लग गयी. देखते ही देखते कार से आग की लपटें निकलने लगी. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति रही. लोगों ने कार से आइजैक को बाहर निकाला. इसके बाद टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी. हालांकि दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले लोगों ने पानी व बालू से आग पर काबू कर लिया. इस तरह बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना के वक्त स्कूल गेट पर करीब 1500 बच्चे थे. सेल्फ मारते ही लगी आग डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के आठवीं के छात्र आइजैक दास को स्कूल से लाने के लिए अभिभावक ने टवेरा गाड़ी भेजी. बच्चे को गाड़ी में बैठाने के बाद ड्राइवर ने जैसे ही सेल्फ लिया, वैसे ही बोनट में आग लग गयी. चारों तरफ धुआं उठने लगा अौर बोनेट से आग की लपटें उठने लगीं. वहीं गाड़ी से आवाज आने लगी. इससे कार के आसपास से आ रहे बच्चे डर गये. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को गाड़ी से निकालकर आग पर काबू पाया गया. गाड़ी ठीक थी, क्यों लगी आग पता नहीं : श्रवण दासघटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के माता-पिता स्कूल पहुंचे. पिता श्रवण दास ने बताया कि गाड़ी की स्थिति बिलकुल ठीक थी. हर दिन इसी गाड़ी से आना-जाना होता था. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. छुट्टी के कारण देर से पहुंचा : मांझी टाटा स्टील फायर विभाग के कर्मी के माझी ने बताया कि सूचना मिलने के चंद मिनट बाद दमकल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन सभी स्कूलों की एक साथ छुट्टी होने से रोड जाम था. इस वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में थोड़ी देर हुई.